बिना पेट दर्द या मरोड़ के पीरियड होना सही या नहीं | Period Without Cramps Is Normal Or Not | Boldsky

2021-11-27 111

Women have to go through many problems during periods. Cramps and pain during-menstruation and bleeding are the most common symptoms seen during periods. Every woman has these problems every month before reaching menopause. Most women have problems with cramps (pain and cramps) before their periods flow. Cramps and pelvic pain are generally considered to signal the beginning of the menstrual cycle. On the other hand, prostaglandins, a lipid hormone-like compound, cause the muscles of the uterus-to contract and prepare for pregnancy, and when fertilization does not occur, it breaks down resulting in cramps during-menstruation. But sometimes some women get periods without cramps. Let us know from the experts how common this is.

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। मासिक धर्म या पीरियड्स के दौरान ऐंठन और दर्द और ब्लीडिंग आदि पीरियड्स के दौरान दिखने वाले सबसे आम लक्षण हैं। हर महिला को मेनोपॉज तक पहुंचने से पहले हर महीने ये समस्याएं होती हैं। अधिकांश महिलाओं को पीरियड्स फ्लो से पहले क्रैम्पस (दर्द और मरोड़) की समस्या होती ही है। ऐंठन और पैल्विक दर्द को आमतौर पर मेंस्ट्रुअल साइकिल की शुरुआत का संकेत माना जाता है। वहीं प्रोस्टाग्लैंडिन, एक लिपिड हार्मोन जैसा यौगिक है , जो गर्भाशय की मांसपेशियों को अनुबंधित करने और उसे प्रेग्नेंसी के लिए तैयार करने का कारण बनता है और जब फर्टिलाइजेशन नहीं हो पाता है, तो ये टूटता है जिसके परिणामस्वरूप मासिक धर्म के दौरान ऐंठन होती है। लेकिन कई बार कुछ महिलाओं में बिना क्रैम्पस के ही पीरियड्स आ जाते हैं। आइये एक्सपर्ट से जानते हैं ये कितना सामान्य है।

#PeriodWithoutCramps

Free Traffic Exchange

Videos similaires